Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 15, 2021 | 10:30 PM
664
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। स्थानीय बाजार सहित आस पास के क्षेत्र में 75वा स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया।क्षेत्र के किसान इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया,किसान सेवा सहकारी समिति सरपतही खुर्द पर समिति के अध्यक्ष मनोज राय,सचिव सुभाष सिंह, उमाशंकर मिश्र,आदि।मिठहा माफी गांव के पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव ने बुजुर्ग महिला कलावती देवी से ध्वजारोहण कराया इस दौरान भाजपा मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय,कोषाध्यक्ष मोहन कुशवाहा,कोटेदार प्रताप कुशवाहा,प्रधान पुत्र वीरेन्द्र यादव,वजीर, ऐनुल,फेकू,साबिर आदि।बरवा पुर्दिल पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में प्रधान बिनोद कुशवाहा,कोटेदार सचितानन्द मिश्र,पूर्व प्रधान मुरारी मिश्र,ऋषिकेश मिश्र,अनिल,विजय,आदि ने ध्वजारोहण किया।इसी कड़ी मे ग्राम सभा दुबौली के टोला हजारी पट्टी प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान पंकज मल्ल द्वारा गांव की एक दलित महिला सरिता देवी से ध्वजारोहण करा मिसाल पेश की गई,इस दौरान विद्यालय के अध्यापक गण के साथ साथ पंचायत सदस्य पतरु राजभर,प्रदुम्मन चौहान, गोरख चौहान आदि मौजूद थे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया