News Addaa WhatsApp Group link Banner

पिपरा बाजार: धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 15, 2021 | 10:30 PM
711 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पिपरा बाजार: धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
News Addaa WhatsApp Group Link

पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। स्थानीय बाजार सहित आस पास के क्षेत्र में 75वा स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया।क्षेत्र के किसान इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया,किसान सेवा सहकारी समिति सरपतही खुर्द पर समिति के अध्यक्ष मनोज राय,सचिव सुभाष सिंह, उमाशंकर मिश्र,आदि।मिठहा माफी गांव के पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव ने बुजुर्ग महिला कलावती देवी से ध्वजारोहण कराया इस दौरान भाजपा मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय,कोषाध्यक्ष मोहन कुशवाहा,कोटेदार प्रताप कुशवाहा,प्रधान पुत्र वीरेन्द्र यादव,वजीर, ऐनुल,फेकू,साबिर आदि।बरवा पुर्दिल पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में प्रधान बिनोद कुशवाहा,कोटेदार सचितानन्द मिश्र,पूर्व प्रधान मुरारी मिश्र,ऋषिकेश मिश्र,अनिल,विजय,आदि ने ध्वजारोहण किया।इसी कड़ी मे ग्राम सभा दुबौली के टोला हजारी पट्टी प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान पंकज मल्ल द्वारा गांव की एक दलित महिला सरिता देवी से ध्वजारोहण करा मिसाल पेश की गई,इस दौरान विद्यालय के अध्यापक गण के साथ साथ पंचायत सदस्य पतरु राजभर,प्रदुम्मन चौहान, गोरख चौहान आदि मौजूद थे।ad1

आज की हॉट खबर- फरारी खत्म! गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी अपराधी...


ad2


Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking