Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 24, 2021 | 2:43 PM
651
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। भारतीय जनता पार्टी पिपरा बाजार मण्डल द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन पिपरा बाजार स्थित रामजानकी मन्दिर पर धूमधाम से मनाया गया।कार्यकर्ताओं ने पं.दीनदयाल उपाध्याय की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया व गोष्ठी का आयोजन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय उर्फ हलचल बाबू व संचालन नवनीत मिश्रा ने किया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महामंत्री श्री राय ने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय कुशाग्र बुद्धि के धनी,राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पित,पत्रकार, लेखक,संस्कृति के उपासक थे।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी देश के सबसे तेजस्वी,तपस्वी चिन्तक रहे।वह दलगत एवं सत्ता की राजनीति से उपर उठकर वास्तव में एक ऐसे राजनीति करना चाहते थे जो भारत की प्रकृति एवं परम्परा के अनुकूल हो और राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति करने में समर्थ हो। पं दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है सुशासन और विकास से अन्त्योदय हमारा लक्ष्य है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के मार्ग पर चलते हुए सबका साथ सबका विकास के मन्त्र के साथ अन्तयोदय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।पडरौना विधानसभा के विस्तारक ॠषभ ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि किसानों की आत्मनिर्भरता लोकतंत्र की आधारशिला है।माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं।
किसनमोर्चा के मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा की पं. दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी कुशाग्र बुद्धि और महाज्ञानी होने के करण पंडित जी कहा जाता है ना कि उनके ब्राह्मण कुल में जन्म लेने के कारण।वे कहते थे प्रगतिशील तकनीक वही है जो बेकारी मिटाए,विषमता-घटाए तथा प्रदूषण से बचाए।गोष्ठी को अनिल राय, ओमप्रकाश दुबे आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष हरीश पाण्डेय,किसनमोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष सुजीत मिश्रा,अजय मिश्रा,सुमित राय,दानी जयसवाल, मन्नू जयसवाल,हरिंदर कुशवाहा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया