Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 5, 2021 | 4:17 PM
753
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । भाजपा पिपरा बाजार मण्डल में अन्न महोत्सव,प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बाटे जा रहे निःशुल्क अन्न व बैग बितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
उक्त मण्डल के पिपरा बाजार,बलकुड़िया,गोईती खुर्द,मिठहा माफी,लिलाधर छपरा आदि सहित क्षेत्र के तमाम गांवों ने उक्त योजना के तहत निःशुल्क राशन व बैग बितरण किया गया जिसके प्रभारी क्रमशःमण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार,महामंत्री विश्वजीत राय उर्फ हलचल बाबू,उपाध्यक्ष अनील राय,संजय राय,नित्यानंद पाण्डेय,धर्मेन्द्र चौबे,सुनील राय,दुर्गेश राय,इन्त्यज बेग आदि रहे।उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महामंत्री श्री राय ने कहा कि देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार गरीबो के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास रत है जो जमीनी स्तर पर दिखाई भी दे रहा है और जन आवाम भी इसे महसूस कर रह है।इसी कड़ी में महेश रौनियार ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबो के लिए निरंतर काम कर रही है चाहे व निःशुल्क अन्न वितरण हो या फिर किसान सम्मान निधि,धर्मेन्द्र चौबे ने कहा कि भाजपा सरकार में देश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है,कोरोना जैसी महामारी में भी हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जन आवाम की कितनी चिंता है यह कहने की बात नही है चाहे व खाद्यान उपलब्ध कराना हो या टीकाकरण।उक्त कार्यक्रम को मण्डल उपाध्यक्ष हरीश पाण्डेय,संजय राय,अनिल राय,नित्यानन्द पाण्डेय आदि ने भी सम्बोधित किया।इस दौरान सेक्टर अध्यक्ष इन्त्यज बेग,प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव,प्रधान प्रतिनिधी दिनेश जायसवाल वूथ अध्यक्ष सुनील राय,वालक पासवान,जय किशुन रौनियार आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया