Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 2, 2021 | 4:22 PM
619
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। स्थानीय बाजार स्थित किसान इण्टर कालेज में महात्मा गांधी व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मनाया गया।
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने व राष्ट्रगान तथा झण्डा गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।ततपश्चात विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्चन विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय व शिक्षकगणों द्वारा किया गया।इसी कड़ी में विद्यालय की छात्रा अंजली व रेखा द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
उद्बोधन के क्रम में मुख्य रूप से गणित शिक्षक हरिंद्र कुशवाहा ने बापू के विभिन्न आंदोलनों की विस्तृत जानकारी दी गई तो अंग्रेजी शिक्षक धनंजय कुमार ने बापू व शास्त्री जी के कृत्यों का वर्णन किया गया।साथ ही श्री ब्यास पटेल व डॉ विष्णु प्रताप चौबे जी ने भी इस पुनीत अवसर पर अपने सारगर्भित उदबोधन द्वारा बच्चों को स्वच्छता, सत्कर्म,राष्ट्रभक्ति व सत्मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी गई।कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी व शास्त्री को पढ़ना व सुनाना अपने आप मे एक दर्शन है और उनके कार्य सदैव प्रासंगिक रहेगी तथा वे ईश्वर द्वारा भेजी गयी आत्माएं थी जिनको विशेष कर इस देश का मार्गदर्शन करते हुए उद्धार करना था।कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चों के प्रति स्नेह प्रकट करते हुए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक भूपेन्द्र कुमार पांडेय ने किया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया