Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 29, 2021 | 7:32 PM
597
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज़ अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत लक्ष्मीपुर स्थित कुशीनगर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के पांचवी के छात्र परसौनी गांव निवासी अभी गुप्ता पुत्र विरेन्द्र गुप्ता का नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर क्षेत्र व परिजनों में हर्ष का माहौल है।विद्यालय परिवार सहित उनके परिजनों और सगे सम्बन्धियो ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है.
एक साधारण परिवार में रहने वाला होनहार विद्यालय के पढ़ाई के साथ-साथ गुरुजनों के दिशा – निर्देश में नवोदय की भी तैयारी कर रहा था। बीते अगस्त माह में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हजारो परीक्षार्थियों में बीच सम्मिलित हुआ था, जिसका परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर उनका चयन नवोदय विद्यालय के लिए हो गया। अभी के चयन होने पर समस्त विद्यालय परिवार और कुटुंबजनों सहित क्षेत्रवासियो में हर्ष का माहौल है। अभी गुप्ता ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय विद्यालय परिवार और अपने परिजनों को दिया है। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधक ने नवोदय में चयनित होने पर इनको शुभकामना देते हुवे इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। आगे उन्होंने बताया कि यह सब अभी के कठिन परिश्रम और लगन के द्वारा ही संभव हो सका है।उक्त विद्यालय में प्रतिवर्ष नवोदय की तैयारी नि:शुल्क कराई जाती है,इस वर्ष भी अनेको बच्चों ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा दिए थे,जिसमें केवल अभी का चयन हुआ है।अभी पढ़ लिखकर आर्मी का आफिसर बनना चाहता है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया