Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 6, 2021 | 5:09 PM
483
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। भारतीय जनता पार्टी मण्डल पिपरा बाजार की कार्य समिति की बैठक क्षेत्र के रजलीदेवी महाविद्यालय परगन मठिया में सम्पन्न हुई।जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जय प्रकाश उपाध्याय रहे।
उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्याय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बल पर ही आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है।उक्त बैठक को मण्डल प्रभारी पूर्व विधायक दीपलाल भारती, जिला मंत्री बिबेकानन्द शुक्ला,जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन आनंद,किसनमोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर राय,सेक्टर प्रभारी देवेश मिश्रा,पूर्व मण्डक अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा आदि ने भी सम्बोधित किया।उक्त बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार ने किया जबकि संचालन मण्डल महामंत्री बिश्वजीत राय ने किया।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता धनन्जय तिवारी,उपाध्यक्ष हरीश पाण्डेय,अनिल राय,लल्लन प्रसाद गुप्ता,संजय राय,नित्यानन्द पाण्डेय,कार्यकारिणी समिति के सदस्य सुनील कुमार राय,ओमप्रकाश दुबे,शेष नाथ गुप्ता,मण्डल मंत्री जी किशुन रौनियार,धर्मेद्र चौबे,दुर्गेश राय,सेक्टर अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह,संघ के नवनीत तिवारी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत मे बिद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद जी ने सभी आंगतुक अतिथियों के प्रति आभार ब्यक्त किया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया