Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Sep 8, 2024 | 6:55 PM
133
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।कप्तानगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत घोड़ादेऊर में रविवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक पंचायत भवन में हुई जिसमें कप्तानगंज विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविंद्र प्रसाद मौजूद रहे।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविंद्र प्रसाद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ,विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि से वंचित लोगों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो कोई भी इस ग्राम पंचायत में पात्र है।वह ग्राम पंचायत के माध्यम से आवेदन कर पात्रता सूची में सम्मिलित हो जाए तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जो कोई इससे वंचित है वह अपने नाम यहां दर्ज कराए उन्हें इन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा।
ग्राम पंचायत सचिव राघवेंद्र पटेल ने कहा कि विकास कार्यों के लिए कार्य योजना बनाकर पूर्व में भी प्रेषित की गई थी और अब नई कार्य योजना बनाकर प्रेषित की जाएगी और सरकार की योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित किया जाएगा।ग्राम प्रधान राधेश्याम सिंह ने गांव की जनता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राहुल सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गांव के सदस्य विभिन्न विभागों के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Topics: अहिरौली बाजार कप्तानगंज