बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा भलुहीं में अन्नपूर्णा भवन के बगल में स्थित पोखरे से एक पच्चास वर्षीय व्यक्ति के शव को मिलने का मामला प्रकाश में है l मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुड़ गई l
मिली जानकारी के अनुसार थाना कप्तानगंज अंतर्गत स्थित ग्राम सभा भलुहीं निवासी मृतक राजू चौधरी उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र चंद्रभान चौधरी अपने घर से कहीं गए हुए थे l देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजन तलाश करने में जुड़ गए l तलाश के दौरान परिजनों को राजू की साइकिल और शर्ट पोखरे के समीप मिलने पर अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों द्वारा 112 नंबर पर फोन किया गया l रात में ही मौके पर पहुँची पीआरवी पुलिस सहित चौकी इंचार्ज पंकज कुमार सिंह जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुड़ गए l सुबह 08 अगस्त शुक्रवार के दिन प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया प्रसाद सहित पुलिस के सहयोग से पोखरे में जाल डलवा कर तलाश करने पर पोखरे से मृतक राजू चौधरी का शव मिलने पर परिजनों में जहाँ चीख पुकार मच गई l
वहीं पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए भेज दिया गया l
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…