Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 23, 2022 | 5:03 PM
1314
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर। पुलिस बल पर पथराव व फायरिंग कर गोरखपुर व अन्य जनपदो मे दहशत पैदा करने वालें गौ तस्कर के गिरोह के 6 सदस्यों को गुलरिहा पुलिस ने गिरफ्तार किया इस घटना में संलिप्त मन्नू असलम व मिंटू अली को पहले ही गुलरिया पुलिस व स्वाट टीम सर्विस लांस की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि 3 जनवरी2022 को का0 देवीशंकर यादव कमाण्डर पीआरवी 0331 द्वारा थाना गुलरिहा पर मु0अ0सं0 004/22 धारा 307/392/504/506/427/353 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार अवस्थी को तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देशित किया था पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय के साथ प्रभारी निरीक्षक गुलरिया अमित कुमार दुबे व प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम प्रदीप कुमार शर्मा के साथ घटना में संलिप्त 6 अभियुक्तों मास्टरमाइंड सूरज चौहान पुत्र राम नयन चौहान निवासी ग्राम तिकोनिया नंबर दो रेंज चौकी जंगल धूषण थाना पिपराइच राजू चौहान पुत्र सोभी निवासी खुटहन खास दमकी टोला थाना गुलरिया मुकेश चौहान पुत्र सोभी चौहान निवासी खुटन खास दमकी टोला थाना गुलरिया राज पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम केवनहरा थाना बेलीपार विशाल पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम केवन हरा थाना बेलीपार रमजान अंसारी पुत्र सुजायत अली निवासी ग्राम तलवा मुरलीधर थाना तरयासुजान कुशीनगर को एक अदद रिवाल्वर 32 बोर दो कारतूस के साथ बड़ी जमुनिया तिराहा से गिरफ्तार किया हैप्पी उत्तरी ने बताया कि अभियुक्त कांड का एक लंबा गिरोह है कई टुकड़ों में बट कर अपने साथियों को अदल बदल कर पिकअप गाड़ी से जाकर फूटता जानवरों को लाकर बिहार माधवपुर इकट्ठा करते हैं वहां से ट्रक मिलाकर पश्चिम बंगाल सहित अन्य स्थानों पर जानवरों को बेचने का कार्य करते हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि कैंट पुलिस प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय व क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शातिर गौ तस्कर शेर मोहम्मद को आरकेबीके नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया शेर मोहम्मद उर्फ शाह अलम उर्फ इकबाल निवासी रसूलपुर थाना हाटा जनपद कुशीनगर जो विभिन्न थाना अंतर्गत 5 मुकदमों में वांछित है उसे भी एक अदद 315 तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया जिसका मूल पेसा गौ तस्करी करना है।
का0 देवीशंकर यादव (कमाण्डर ) पीआरवी0331 गाड़ी संख्या यू0पी0 32डीजी 0331 03/01/022 की रात्रि करीब 12.30 बजे सब कमाण्डर म0का0 चन्द्रकला कन्नौजिया एवं म0का0 बन्दना और चालक होमगार्ड राधेश्याम तिवारी के साथ रात्रि डियूटी मे थे कि एक पिकप की गाड़ी नं0 बीआरओ5जीबी1380 आकर रुकी गाड़ी संदिग्ध होने पर पुलिस वालों द्वारा हूटर साइरन का प्रयोग करते हुए गाड़ी से उतरकर पिकप के पास जाकर चेक करने का प्रयास किया गया कि अचानक उक्त पिकप गाड़ी से तीन चार की संख्या में व्यक्ति उतरे और जान माल की धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से पथराव करते हुए अन्धा धुंध फायरिग करने लगे . पुलिस वाले अपनी जान माल की सुरक्षा करते हुए गाड़ी से दूर हट गये अज्ञात बदमाशों द्वारा गाड़ी के अन्दर घुसकर गाड़ी में रखा मो0 वीबो स्मार्टफोन कलर गोल्डेन IMEI नं0 -864666037352211 एवं 2ND IMEI- 864666037352203 और करीब 500- 600 रुपये नगद कार के डैसबोर्ड से लूटकर गाली गलौज देते हुए उक्त पिकअप लेकर भाग गये पथराव के कारण गाड़ी काफी छतिग्रस्त हो गयी थी गिरफ्तार किए गए गौ तस्कर अन्य मुकदमे में भी संलिप्त रहे हैं
मु0अ0स0 328/21 धारा 147,148,307,427,353,352 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तरयासुजान