कुशीनगर। पूरे प्रदेश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की इकाई कुशीनगर के संगठन का प्रथम स्थान मिलना है बहुत ही गर्व की बात है इसके लिए जिलाध्यक्ष सहित सभी कर्मयोगियों को जितना भी बधाई दिया जाय वह कम है।
उक्त बातें ग्रापये के प्रदेश प्रचार मन्त्री ओमप्रकाश दूबे ने यहाँ संचालित रघुनाथ त्रिपाठी हायर सेकेंडरी स्कूल में क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा सम्मानित किये जाने के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहीं। विदित हो कि चित्रकूट में प्रदेश ग्रापये महासम्मेलन में कुशीनगर जनपद के संगठन को पारदर्शिता के साथ अपने उत्कृष्ट कार्य के चलते प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।इस उपलब्धि को हासिल कराने में महती भूमिका निभाने वाले प्रदेश प्रचार मन्त्री ओमप्रकाश दूबे व जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय को यहाँ के पत्रकारों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।पत्रकारों के सम्मान से अभिभूत जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय संगठन के सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को देते हुए कहा कि यह गौरव ग्रापये संगठन की एकता एवं विश्वास के कारण प्राप्त हुयी है इस सम्मान का श्रेय जनपद के समस्त ग्रापये के पत्रकारों को जाता है।जिला महासचिव अमरनाथ पाण्डेय ने कहा कि यह उपलब्धि जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय की संगठन के प्रति अटूट निष्ठा, लगनशीलता व कर्मशीलता की देन है जिसके लिए वह बधाई तथा सम्मान के हकदार हैं। मण्डल महामंत्री प्रभुनाथ गुप्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह उपलब्धि पत्रकारिता एवं पत्रकारों के लिए आत्मानुभूति व गर्व की बात है।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सौरव कुमार को सर्वसम्मति से पुनः निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर सभी पत्रकारों ने बधाई देते हुए इसे सुखद बताया और विश्वास किया कि उनके नेतृत्व में संगठन भारत के अन्य प्रदेशों में भी अपना सांगठनिक आधार मजबूत करेगा।
बैठक में संगठन को अत्यधिक गतिशील बनाने,पत्रकार हित के लिए संघर्ष करने व पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखने पर बल दिया गया।कार्यक्रम में ऋषिकान्त मिश्र, श्रीप्रकाश तिवारी, मुकेशनाथ तिवारी,अशोक कुमार श्रीवास्तव, शोएब आलम,प्रद्युम्न दूबे,अनिल तिवारी, विनोद मणि त्रिपाठी आदि पत्रकार उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन दुर्गादयाल तिवारी ने किया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…