अहिरौली बाजार/कुशीनगर।बीते बुधवार की देर रात पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने थाना अहिरौली बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या/बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव के लिए संबंधित को निर्देशित किया।उन्होंने मिशन शक्ति केन्द्र, मालखाना, बन्दीगृह,थाना कार्यालय का भी निरीक्षण किया।जनसुनवाई, मिशन शक्ति, गोतस्करी, शराब तस्करी, महिला संबंधी अपराध के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने मतहातो के सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि करप्शन के ऊपर जीरो टालरेन्स की नीति के तहत कार्य करे लापरवाही बरतने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने थाना परिसर एवं थाना कार्यालय के साफ-सफाई सदैव उच्चकोटि का बनाये रखने का निर्देश दिया। अहिरौली बाजार थाना से सटे पिपराइच थाना क्षेत्र के सिधावल एवं हरखापुर बार्डर पर लगें बैरियर का भी निरीक्षण किया।
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…