पडरौना। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर जिला ईकाई के द्वारा पडरौना नगर के एक होटल के सभागार में पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन, विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान समाजिक कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियो व संस्थाओ को सम्मानित किया गया। जिसमें कुशीनगर, बिहार व उत्तर प्रदेश के कई जनपदो से पत्रकारो ने भाग लिया। मुख्य अतिथि,ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर व मॉ सरस्वती का पूजन कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि संघर्ष के कारण ही ग्रामीण अंचल की पत्रकारो की पहचान आज पूरे प्रदेश में अलग है। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ही नही देश के कई राज्यो में सबसे सशक्त व मजबूत संगठन है। पत्रकारो के हित में सभी एकजूट मिलकर के आवाज उठाये। विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि गरीबो को न्याय दिलाने में ग्रामीण अंचल के पत्रकारो की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
न्याय सबके लिए सुलभ हो किसी भी पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने में पत्रकारो की भूमिका अहम रहती है। ग्रापए के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन विरेन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकार एकजूट होकर अपनी आवाज उठाये। मंडल अध्यक्ष बस्ती डॉ० संजय द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारो को भी शासन से सुविधा मिलनी चाहिए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पडरौना मनीष जायसवाल ने कहा कि पडरौना नगर पालिका हमेशा पत्रकारो के हित में खड़ा था और खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम को बस्ती जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, संतकबीरनगर जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, आजमगढ़ जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय, बिहार बगहा से आये प्रोफेसर अरविन्दनाथ त्रिपाठी,गोरखपुर जिलाध्यक्ष डॉ० विपिन शाही, मनोज सिंह आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता कर रहे ग्रापए के प्रदेश प्रचारमंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि आज ग्रापएं का बटवृक्ष कई प्रदेशो में फैल चुका है। ग्रापए कुशीनगर जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने आगन्तुक सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए आभार जताया। सम्मान समारोह के दौरान डॉ० मनीषा शाही प्रचार्य, मीनू जिन्दल अध्यक्ष चेतना महिला शाखा, अन्तराष्टÑीय खिलाड़ी बीएन मिश्र, प्रयोगशाला प्रवेक्षक टीबी आशुतोष कुमार मिश्र, समाज सेवी सुरेन्द्र शर्मा को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन अनूप मिश्रा ने किया।
इस दौरान सिविल जज कुशीनगर सर्वेश कुमार पाण्डेय, डॉ० विनय कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटेलाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष गोरखपुर जयप्रकाश गोविन्द राव, प्रदीप कुमार राय, डॉ० देवशरण सिंह, डॉ० वैभव ज्योति, पप्पू पाण्डेय, ग्रापए के प्रभुनाथ गुप्ता, अमरनाथ पाण्डेय, मुकेशनाथ तिवारी, हरिशंकर चौबे, महेन्द्र पाण्डेय, फणेन्द्र पाण्डेय, पारसनाथ पाण्डेय, कृष्णमोहन पाण्डेय, गुरूदत्त गिरि, लालसाहब राव, सुरेन्द्र राय, सुमन्त दुबे, कृष्णनन्दन प्रसाद, विश्वविजय राय, गिरिजेश मल्ल, राजकुमार भट्ट, पुष्पलता सिंह, मनोज यादव, रामबिहारी राव, राजीव गुप्ता, फैजुल हक, संगम पाण्डेय, बिहार के कामेश्वर पाण्डेय, रवीश मिश्रा, अखिलेश ब्याहुत, सतीशचन्द्र दुबे, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, नर्वदा सिंह, अनिल पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहें।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…