Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 9, 2022 | 4:15 PM
2263
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शासन से चौराखास में थाना बनाने की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को यहां पुलिसकर्मियों की तैनाती एसपी ने कर दिया। चौराखास थाने का पहला थानेदार राजेश कुमार मिश्रा को बनाया गया है। चौराखास कुशीनगर जिले का इक्कीसवाँ थाना है. पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के कार्यकाल में जनपद में तमकुहीराज, रविंद्रनगर धुस, चौराखास समेत तीन नए थाने अस्तित्व में आए है
पटहेरवा और अन्य थाना क्षेत्र के कुछ हिस्से को काट कर चौराखास थाना बनाया गया है। जिसकी अनुमति पिछले दिनों शासन ने दिया था। अनुमति मिलने के बाद विभाग ने थाना खोलने की तैयारी शुरु कर दिया था। फिलहाल भवन नहीं बनने तक थाने को किराए की।भवन में खोला जाएगा। थाने का भवन बनने के बाद थानों को उसमें शिफ्ट किया जाएगा। थाने के लिए संसाधन उपलब्ध करा दिया गया है। एसपी धवल जयसवाल ने शुक्रवार को चौराखास थाने के लिए थानेदार की तैनाती कर दिया। इसके साथ ही एसपी ने थाने पर पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया है। थाने पर उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, आरक्षियों की नियुक्ति कर दी गई, देखे लिस्ट।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा पड़रौना