Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 19, 2022 | 6:26 PM
806
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी तमकुहीराज के परिसर में मंगलवार को धर्म गुरुओं की एक बैठक आयोजित हुआ।जिसमे बड़ी संख्या में धर्म गुरुओं ने हिस्सा लेकर अपनी सुझाव को एक दूसरे से साझा किया।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी ने कहा की सभी त्यौहार हमें आपसी भाई चारे का संदेश देते हैं। इन त्यौहारों का आनन्द तब बढ़ जाता है जब इन्हें सौहार्द्ग व शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया जाय। ऐसे में सभी का कर्तव्य बनता है कि इन्हें हम शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने में एक दूसरे का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि रमजान का पाक महीना हमे भाईचारे का संदेश लेकर हर वर्ष आता है। ईद का पर्व भी हमें शान्ति व भाईचारे का ही संदेश देता है। जनता की सजगता व पुलिस प्रशासन की तत्परता से हम हर त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराते हैं। इस लिए सभी लोग आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए पुलिस प्रशासन त्यौहार को सकुशल शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को प्रतिबद्ध है।इस दौरान धर्म गुरूओ ने अपना -अपना विचार भी प्रगट किया,साथ ही प्रशासन को हर कदम पर सहयोग करने की आश्वासन दिया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह,के साथ सभी जागरूक लोग व चौकी प्रभारी तमकुहीराज रणजीत सिंह बघेल मौजूद रहे।
Topics: तरयासुजान