Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Oct 3, 2022 | 4:44 PM
1150
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 परमहंस परमानंद जी महाराज के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में आश्विन शुक्ल त्रयोदशी दिनांक 7 अक्टूबर 2022 दिन शुुुक्रवार को विशाल सत्संग,प्रवचन एवं विशाल भण्डारा का आयोजन श्री श्री 1008 परमहंस स्वामी भगवानानंद जी महाराज आश्रम, सनातन विश्व दर्शन मंदिर, रामकोला धाम में किया जायेगा।विराट कुुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया है जिसमें नामी गिरामी पहलवान भाग लेंगे।
इस आशय कि जानकारी देते हुए मंदिर के व्यवस्थापक एवं संरक्षक रंगनाथ बाबा ने लोगों से भारी तादात में उपस्थित होकर प्रवचन सुनने एवं प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।
Topics: रामकोला