रामकोला : आज मध्य रात्रि चीनी मिल का पेराई सत्र का होगा सम्पन्न : प्रधान प्रबंधक
रामकोला, कुशीनगर (राम बिहारी राव)
चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक जस राज सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी है कि चीनी मिल आज दिनांक 31 मार्च दिन सोमवार को मध्य रात्रि में पूर्ण रूप से बंद हो जाएगी। उनका कहना था कि गत 24 मार्च से चीनी मिल को गन्ने की आपूर्ति नहीं मिल पा रही और चीनी मिल को गन्ने के अभाव में बार- बार बंद करना पड़ा है। इसके बावजूद किसानों के हित को देखते हुए चीनी मिल को चलाया जा रहा है। प्रधान प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि अवशेष गन्ने की पेराई करने के उपरांत चीनी मिल को अंतिम रूप से 31 मार्च की मध्य रात्रि में बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीसरी सूचना के जरिए चीनी मिल को गत 30 मार्च को बंद करने की तिथि निर्धारित की गई थी, साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से क्षेत्र में प्रचार भी कराया गया था।इस दौरान कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय, अपर महाप्रबंधक गन्ना सुनील दत्त यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : रामबिहारी राव,रामकोला
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…