Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Sep 9, 2023 | 3:20 PM
303
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला परिक्षेत्र के क्षेत्रीय गन्ना विकास कार्यालय विजयपुर के अंतर्गत सुकबासी (शिवरही टोला) में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में गन्ना बुवाई के नवीन तकनीक के विषय में विधिवत जानकारी देकर किसानों को जागरूक किया गया।
गोष्ठी में पहुंचे गन्ना शोध संस्थान पिपराइच के उप निदेशक ओ.पी.गुप्ता ने गन्नेे की वैैैज्ञानिक खेती के प्रति कृषकों को जागरूक करते हुए गन्ने के साथ सहफसली खेती करने पर जोर दिया।साथ ही गन्ने के उन्नतशील किस्मों सी.ओ.0118,सी.ओ. 15023,को.लख.14201सी.ओ.98014
आदि की बुवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शरदकालीन गन्ने की बुुुवाई ट्रेंच तथा दोहरी नाली बिधि करें तथा उसके साथ सहफसली के रूप में आलू ,प्याज ,गोभी,आदि की बुवाई कर दोहरा लाभ कमायें। चीनी मिल के उप महाप्रबंधक(गन्ना) सतीश बालियान ने किसानो को चीनी मिल से मिलने वाले सुविधाओं के संबंध में बिस्तार से जानकारी दी और कहा कि चीनी मिल किसानों के हित के लिए सदैव कृत संकल्प है।
इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना विपणन) नरेंद्र सिंह फोगाट , अति०प्रबंधक( गन्ना ) संजय कुमार चौबे,क्षेत्रीय प्रभारी जयराम कुशवाहा , ब्लॉक प्रभारी रणविजय सिंह ,फील्ड सुपरवाइजर सुनील सिंह ,उपेंद्र सिंह, दिनेश राव, मनीष राय के अलावा क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक मार्कण्डेय सिंह, शंभू कुशवाहा,जगलाल कुशवाहा,रामनयन कुशवाहा, तुलसी कुशवाहा, शिवनाथ कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला