News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को चेयरमैन ने वितरित किया अंग बस्त्र

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Aug 9, 2021 | 5:35 PM
622 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को चेयरमैन ने वितरित किया अंग बस्त्र
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला/ कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। रामकोला नगर पंचायत परिसर में सोमवार को “आजादी का अमृृृत महोत्सव” कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को चेयरमैन व अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र भेट कर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उदबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया तथा छात्राओं द्वारा वीर सपूतों के सम्मान में राष्ट्र भक्ति गीत गाये गये तथा नगर पंचायत व जनता इंटर कालेज के एनसीसी छात्र- छात्राओंं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई तथा सायंकाल नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल के पास दीप प्रज्वलन किया गया।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन नवल किशोर सिंह, अपारनाथ चौबे,सुदामा जी,मनीष गोविन्द राव, उपेंद्र सिंह ,सत्यप्रकाश सिंह, शेष मणि तिवारी, वृजनारायण सिंह सहित आदि को नगर के चेयरमैन रमिता देवी व सब इंस्पेक्टर नागेन्द्र गोंड तथा पत्रकार रामबिहारी राव,रामू गोंड,राहुल गोविन्द राव, विश्वजीत गोविन्द राव,प्रीतम गोविन्द राव,राजेश यादव ,कन्हैया, हर्ष कुमार सूरी समेत अन्य सभासद व नगर के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा अंग वस्त्र भेट कर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही चेयरमैन रमिता देवी ने कहा कि यह उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ,रणबांकुरों ,वीर शहीदों का पर्व है जो माँ भारती को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। उत्तर प्रदेश की धरती धर्म व अध्यात्म की धरती है।सब इंस्पेक्टर नागेन्द्र नेे कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत मां के वीर सपूतों ने जन आंदोलन की चिंगारी से समूचे देश में आजादी की नई अलख जगाई तथा चौरी चौरा में राष्ट्र भक्तों ने ब्रिटिश साम्राज्य के प्रतीक थाने को ध्वस्त कर अंग्रेजों के शासन को चुनौती दी और इस जन आंदोलन आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि अतीत से सीखकर भविष्य के निर्माण की जिम्मेदारी हमारे युवाओं को ही उठानी है।संचालन भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में सुग्रीव पटेल,अनिरूद्ध खरवार ,शम्भू जायसवाल, उदयभान कुशवाहा,दिनेश सिंह ,अमरजीत गोविन्द राव,लल्लन गोविन्द राव, हरेराम शर्मा, प्रदीप गुप्ता, इंद्रजीत यादव ,विकास चौहान, मुन्नी लाल शर्मा, विक्की गोविंद राव, सहित नगर के सभासद व तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking