Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 8, 2023 | 7:27 PM
326
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। शनिवार को रामकोला थाना परिसर में समाधान दिवस आयोजित किया गया।तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी एवं प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय के नेतृत्व में आयोजित समाचार दिवस में राजस्व से संबंधित कुल 23 मामलें की अर्जी पड़ी। निस्तारण के लिए टीम गठित की गयी।
तहसीलदार श्री त्रिपाठी ने कहा कि वरीयता क्रम में मामलें का अतिशीघ्र निस्तारण करें । इस दौरान एस0 आइ0 अजीत यादव, संजीव यादव, हल्का कानूनगो एवं स्थानीय क्षेत्र के लेखपाल उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला