Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Sep 6, 2023 | 4:37 PM
1278
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सौनहा के निकट अमडरिया माइनर के पटरी के किनारे गन्ने के खेत मे बुधवार को सुबह एक युवक का शव और मोटर साइकिल मिलने पर क्षेत्र मे सनसनी फैल गई लोगो ने इसकी सूचना रामकोला थाने पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और बाइक को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।
बताते चले की पडरौना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सनेरा मल छपरा निवासी बाइस वर्षीय सन्नी चौहान पुत्र फेकू रक्षाबंधन पर घर आयी अपने बहन को मंगलवार को बाइक से उनके ससुराल धनौजी गांव मे छोड़ने गए थे जब देर रात वापस अपने घर नही आए तो परिजन उनकी खोज करने लगे बुधवार सुबह युवक का मौत की खबर मिली । जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजन युवक के हत्या का आरोप लगा रहे है।
इस विषय में रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर ही हत्या है या दुर्घटना की बात स्पष्ट हो जायेगी।पुलिस आपने तरीके से जांच पड़ताल कर रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला