News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Apr 22, 2023 | 5:23 PM
480 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला /कुशीनगर। इंसानियत का पैगाम देने वाला ईद का पर्व शनिवार को शान्ति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। एक महीने की पवित्र रमजान के बाद शनिवार को मुस्लिम भाइयों ने मस्जिद में जमा होकर ईद की नमाज अदा की। इस खुशी के पर्व पर ईद की सेवइयां एवं अन्य सामग्रियां बाँटी गई । इसके साथ ही गरीबों के बीच जकात (दान), फितरा आदि भी बांटा गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

शुुुुक्रवार की शाम को जैसे ही चाँद दिखने की खबर मिली रोजेदार बेहद खुश दिखे तथा शनिवर की सुबह उनकी यह खुशी परवान चढ़ गई। नए रंग बिरंगे कपड़े पहन कर मुस्लिम भाई सड़क पर निकल गए थे उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। दरअसल यह खुशी एक महीने के पवित्र रमजान की समाप्ति की थी। इस मौके पर रामकोला के जामा मस्जिद सहित क्षेत्र के सूरजपट्टी, मोती पाकड़, मिश्रौली, बिहुली, सपहा आदि मस्जिदों में सुबह की प्रार्थना से पहले मुसलमानों ने अपने हैसियत के अनुसार फितरा किए तथा नमाज अदायगी के बाद मुल्क के अमन – चैन की दुआएं की। स्थानीय कस्बे के जामा मस्जिद में जुल्फिकार अली, मैनुद्दीन उर्फ मैना, फिरोज अली आदि के अलावा बच्चे भी 

एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस पर्व के मौके पर पुरानी दुश्मनी प्यार मोहब्बत में बदल गई। ईद की बधाई देने वालों में सभी धर्म वर्ग और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया।मौलाना मैना तथा पूर्व सभासद जुल्फिकार अली ने बताया कि यह पर्व हम लोगों के लिए बेहद खुशी का होता है।।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking