Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Sep 12, 2021 | 6:21 PM
652
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के दौरे पर आये मुख्यमंत्री योगी जी को कप्तानगंज के कार्यक्रम में पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने ज्ञापन सौंप कर किसानों के समक्ष उत्पन्न भयावह संकट के तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्राथमिकता के आधार पर ड्रेनेज प्रणाली को ठीक कराने तथा किसान एवं फसलों को बचाने का अनुरोध किया।
श्री राव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि कुशीनगर जिले में अतिवृष्टि जलजमाव के कारण पिछले तीन वर्षों में गन्ना,धान एवं केला उत्पादक किसानों को फसलों की बर्बादी की वजह से वर्ष 2018 से अब तक लगभग 28 अरब रूपये का घाटा उठाना पड़ा है। जनपद की लगभग 40% नीची सतह की जमीन है जिसमें किसान खेती करते हैं।जलजमाव एवं जलभराव के कारण निचली भूमि में खड़ी हजारों हेक्टेयर में गन्ना की फसलें सूख रही हैं ।तमाम फसलें तो जल निकासी के लिए बनी पुलिया को अतिक्रमण करने की वजह से भी बर्बाद हुई है। श्री राव बताया कि ड्रेनों में जगह-जगह अतिक्रमण हो चुका है अनेक बड़ी ड्रेनो के टेल की तरफ बहाव बाधित हो चुका है ।
श्री राव ने जानकारी दिया है कि पिछले कुछ वर्षों में जल संग्रह के नाम पर भूमि संरक्षण विभाग ने कुछ बड़े ड्रेनो में पक्का मिनी चेक डेम बनाकर ड्रेनो के बहाव में गतिरोध पैदा कर दिया है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा रहा है।सूख रहे गन्ने के कारण गन्ने के अभाव में चीनी मिलों को मध्य पेराई सत्र में बंद होने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है ।
पूर्व विधायक श्री म राव ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि पिछले तीन वर्षों में हुए अरबों रुपए की फसल नुकसान ने कुशीनगर के किसानों की कमर तोड़ दिया है बैंकों एवं साहूकारों से लिए गये कर्ज भी चुकाना असंभव होता जा रहा है तथा अगली फसल एवं पारिवारिक खर्च चलाने के लिए आभूषण एवं खेत भी बंधक रखना पड़ रहा है । श्री राव ने अवगत कराया कि पुलियों व ड्रेनों पर हुए अतिक्रमण की सफाई नहीं हुई और अगले मानसून सत्र में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई तो कुशीनगर में भी कुछ किसान आत्महत्या जैसे अप्रिय कदम उठा ले तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए ।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि अविभाजित जिला देवरिया के तत्कालीन जिलाधिकारी व तत्कालीन जिलाधिकारी देवरिया श्री मनोज कुमार ने किसानों के भविष्य के संकट को ध्यान में रखकर कुशीनगर में महा ड्रेनेज परियोजना का प्रस्ताव राज्य एवं केंद्र सरकार को भेजा था जो अभी तक ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी से आग्रह करते हुए कहा है कि कुशीनगर के किसानों के जीवन एवं फसलों को बचाने हेतु प्रभावी ड्रेनेज प्रणाली बनाने हेतु निर्देश देने में शीघ्रता करेंगे।
Topics: रामकोला