Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 10, 2022 | 5:39 PM
543
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के रामकोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मधवापुर निवासी पुष्कर उर्फ गुनगुन पाठक पिता अमित कुमार उर्फ बिट्टू पाठक जिनका उम्र सिर्फ 12 वर्ष है वह यस.आर. डी.एकेडमी शनिचरी कुशीनगर के क्लास छठवीं का छात्र है लेकिन वह अपने घर पर ही गरीब व असहाय बच्चों को ट्यूशन फ्री सेवा में पढ़ाते है यहां तक वह कक्षा छठवी में पढ़ता है लेकिन वह पांचवी तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहा है कहा जा सकता है यह विद्या ऐसा एक वस्तु है जिसको बांटने से दिन प्रतिदिन बढ़ता है मीरा जी ने एक भजन में कहा था की ”पायोजी मैं राम रतन धन पायो, वस्तु अमोलक दी मेरे सतगुरु,कृपा कर अपनायोl यह एक ऐसे ही ज्ञान है जो समाज में / बच्चों के बीच में बांटने व बताने से दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है इस बच्चे का यही ज्ञान आगे बढ़ती जा रही है यह ट्यूशन पढ़ाने का माध्यम जो है पूरे ग्राम में चर्चा का विषय बना हुआ है इस प्रकार इस बच्चे से पत्रकार राजन सिंह के द्वारा पूछने पर बता रहे हैं की हमें इच्छा है और जिज्ञासा भी है कि हमारे आसपास के जो भी बच्चे हैं वह शिक्षित हो और हमें बच्चों के बीच में रहने व अपने ज्ञान को आदान प्रदान करने से हमारे मन की शांति मिलती हैl
इस बच्चे को आगे बढ़ने में इनकी माता प्रियंका पाठक व इनकी सास रागिनी देवी का योगदान व सहयोग अच्छा रहा है और आगे भी रहेगा इस अवसर पर अंकिता सिंह,प्रियांशी पाठक,सोनल पाठक,रिया सिंह,अमन,सुनैना,खुशी,मोहित,सूरज,संजीव,मुकेश,कन्हैया,राजेश सिंह,मनीषा, पुनीत, प्रेमशिला, अखिलेश,प्रिया सौम्या उर्फ जानवी सिंह, साक्षी उर्फ राधिका सिंह, सचिन,सहित काफी मात्रा में छात्र और छात्राएं कुछ समाजिक लोग मौजूद रहेl
Topics: रामकोला