रामकोला/ कुशीनगर । रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सपहा (भरपटिया टोला) स्थित काली मंदिर तक जाने के लिए रास्ते का वर्षों पुराना मामला ग्रामीणों की आम सहमति से समाधान निकल गया। काली मंदिर तक जाने के लिए रास्ते का वर्षों पुराना विवाद सुलझाया गया।
यह मामला बहुत ही उलझा हुआ था और धर्म स्थल तक आने-जाने के लिए रास्ते की जमीन को लेकर आये दिन विवाद होता रहता था।शनिवार को गांव में उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव के नेतृत्व में राजस्व टीम व खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह तथा पुलिस फोर्स पहुँची।जहां ग्राम प्रधान व गांव की जनता ने काली मंदिर जाने हेतु वर्षों से फंसा रास्ते की विवाद को आम सहमति बनाकर हल निकाला,जिसके बाद रास्ता हेतु भूमि निर्धारित की गई।
इस मौके पर चौकी प्रभारी लक्ष्मीगंज राजेन्दर सिंह, , राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद गुप्ता, लेखपाल नीतू, राहुल सिंह, संगम प्रसाद, प्रदीप कुमार सहित पुलिस फोर्स व अन्य उपस्थित रहे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…