रामकोला/कुशीनगर। रामकोला ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत मधुर साहित्य सामाजिक काव्य संस्था लक्ष्मीगंज कुशीनगर की मासिक कवि गोष्ठी 101 श्री राजेन्द्र इसरावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्ष्मीगंज(राजेन्द्र नगर) मेें संपन्न हुआ।
गोष्ठी में मधुसूदन पाण्डेय की रचित काव्य मधुरा मृत्यु का विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। गोरखपुर महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर एवं बिहार से चलकर आए हुए सभी कवि एवं शायर गणों को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य बी0 डी0 यादव एवं कवि अशोक शर्मा ने की।
इस दौरान ओम प्रकाश द्विवेदी ओम, बलराम राय, जगदीश कुशवाहा ,सुरेन्द्र गोपाल यादव, हरी लाल कुशवाहा, जय कृष्ण शुक्ल आर०के० भट्ट “बावरा” जितेन्द्र पाण्डेय “जौहर”, आकाश महेश पुरी ,अवध किशोर “अवधू”, त्रिलोकीनाथ चंचल ,हरे कृष्ण पाण्डेय ,शैलेंद्र पाण्डेय, सीन अब्दुल हमीद “आरजू” , कृष्णा श्रीवास्तव, मोहन पाण्डेय, परमानंद मिश्र, विनोद पाण्डेय, सदानंद पाण्डेय, अर्शी वास्तवी,असलम बैरागी,मदन मोहन पाण्डेय, सुजीत पाण्डेय, बेचू बीए, इम्तियाज समर,नूरुद्दीन नूर, जगदीश खेतान ,अरमान अंसारी ,चंद्रशेखर परवाना,अभिनीत मिश्र,सत्य प्रकाश शुक्ला ,रविकेश मिश्र,बालेश्वर चौहान,संतोष संगम, तन्हा शंभू संजेल आदि कवि उपस्थित रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…