Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 4, 2023 | 6:09 PM
643
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। रामकोला क्षेत्र के नया स्वास्थ्य केन्द्र परसौनी का शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुरेश पटारिया ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व जिपंस फूलबदन कूशवाहा भी मौजूद रहे।
पूर्व जिपंस श्री कुशवाहा ने कहा कि परसौनी स्वास्थ्य केन्द्र पर विद्युत व्यवस्था नहीं थी जिससे आम जनमानस व चिकित्सकों को काफी दिक्कतें होती थी। वर्षो के संघर्ष व उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पूज्य महाराज जी के आर्शीवाद से विद्युतीकरण कराने हेतु शासन ने धन अवमुक्त कर दिया है। श्री कुशवाहा ने स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर की तैनाती को लेकर सीएमओ साहब से वार्ता की। वार्ता को सीएमओ ने गंभीरता से लिया और प्रत्येक दिवस पर डा0 की तैनाती के लिए आदेशित करने को कहा। सीएमओ ने कहा की बहुत ही जल्द स्वास्थ्य केन्द्र परसौनी का कायाकल्प कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मौके पर फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गये। इस दौरान ग्राम प्रधान रामेश्वर चौहान,विकास प्रजापति,संदीप कुमार मिश्र लोग उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला