Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 29, 2022 | 6:39 PM
492
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। महात्मा गाँधी पी0जी0 कॉलेज,गोरखपुर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उ0प्र0 के कर कमलों द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय के गत वर्ष की बी0एस0सी0 गणित की परीक्षा में (विद्यालय) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर रामकोला निवासी कु0 निकिता राव पुत्री रामबिहारी राव को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मेरी बिटिया निकिता राव को महात्मा गाँधी पी0जी0 कॉलेज,गोरखपुर में 28अगस्त 2022 , रविवार को आयोजित कार्यक्रम में परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी ( सीएम यू0पी0) ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय के गत वर्ष की बी0एस0सी0 गणित की परीक्षा में (विद्यालय) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान मंकेश्वर नाथ पाण्डेय (प्रबंधक),प्रो0 अनिल कुमार सिंह (प्राचार्य) ,डा0 उमेश कुमार गुप्ता, आकाश पाण्डेय, सतीश शर्मा, डा0 संजय श्रीवास्तव समेत सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जानकारी होने पर डा0 ए0यस0 मिश्रा, डा0 शिवाजी राव, थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय, डा0 शेष कुमार विश्वकर्मा सीएचसी प्रभारी रामकोला,एस.आइ.गौरव राय, प्राचार्य डा0 अरूण कुमार श्रीवास्तव,डा0 सुधीर चौहान ,रजनीश पाण्डेय,डा0 इन्द्रजीत गोविन्द राव ,अभिषेक सिंह, शिक्षक विजय कुमार गुप्त,शिक्षक सत्यवंत गोविन्द राव ,शिक्षक उमेश मल्ल ,पत्रकार मोहन राव, बलराम रौनियार,महेन्द्र कुमार साहनी, हेड कांस्टेबल राजनाथ सिंह समेत श्री राव के शुभेच्छुओं व मित्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिटिया को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और कहा कि यह सफलता मेहनत और लगन का परिणाम तथा अभिभावकों और गुरुजनों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का नतीजा है।
Topics: रामकोला