रामकोला/कुशीनगर । आगामी पर्व के मद्देनजर रामकोला थाना परिसर में शनिवार को पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने कहा कि पर्व सामाजिक समरसता एवं भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए होता है।हम त्यौहार में कोई ऐसा कार्य न करे जिससे आपसी सद्भावना भंग हो।उन्होंने कहा कि अगर किसी असामाजिक तत्व ने पर्व में अशांति फैलाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेेेगी। उन्होंने कहा कि विवादित जगह को समय रहते चिन्हित कर लेें ।थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पर्व को आपसी विवाद से नहीं जोड़ना चाहि।
निरीक्षक श्री सिंह ने बैठक मेें आये लोगों से पर्व के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत भी हुए।बैठक मेें अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह,एस. आइ. कस्तूरी सिंह,एस आइ कन्हैया लाल यादव, एस.आइ. मिथिलेश प्रजापति,राजनाथ सिंह, प्रदीप सिंह, संजीव यादव आदि पुलिस कर्मियों के अलावा कुसम्हां के प्रधान प्रतिनिधि रणजीत प्रसाद, बुनेला गुप्ता सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, संभ्रांत व्यक्ति, मौलबी आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…