रामकोला/कुशीनगर । रामकोला थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की गई।
बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने शांति बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाये और भाईचारा बनाए रखें तथा मुहर्रम का जुलूस पारंपरिक मार्गों से निकालेें। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह का नशा और गैर कानूनी गतिविधि करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेेेगी। अराजकता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।
इस मौके पर सभासद मैैनुद्दीन उर्फ मैना ,जुुल्फिकार, सभासद छोटेलाल भारती,भगवंत कुशवाहा ,मासूम रजा,रियाज अली आदि सहित एस. आइ. अजीत यादव,दरोगा सत्यप्रकाश सिंंह , हेे0 का0 राजनाथ सिंह, संजीव यादव आदि उपस्थित रहे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…