Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 16, 2023 | 4:33 PM
584
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। सेन्ट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंक राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को खोटही और पगार के पंचायत भवन पर किसानों से मिले और किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लिये गये ऋण अदायगी की जानकारी दी।उन्होंने किसानों को जानकारी दी कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये आप जो ऋण लिये है उसका अदायगी समय से करेंगे तो चार प्रतिशत लगेगा अन्यथा लेन-देन न करने की स्थिति में ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा।
श्री सिंह ने बताया कि इतना कम ब्याज दर पर बैक के अलावा कहीं से ऋण मिलने वाला नहीं है। केसीसी के जरिए ही साहूकारों से ऋण लेने से मुक्ति मिलेगी।इस मौके पर ग्रामीण विकास अधिकारी विरेन्द्र पांडेय ने कहा कि केसीसी धारक अपने खाता में आधार और मोबाइल नंबर अवश्य लिंक करा लें।ताकि उन्हें खाता से संबंधित मैसेज की जानकारी समय से मिलती रहे। इस मौके पर शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, अमित कुमार सिंह के अलावा तमाम किसान उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला