रामकोला/कुशीनगर। रामकोला नगर स्थित कान्हा गौशाला का बुधवार को आशुतोष कुमार द्विवेदी, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव श्री द्विवेदी ने कहा कि गौवंशजों को नियमित हरा चारा मिले इसके लिए जमीन की तलाश करें और सम्पन्न लोगों से संपर्क करके गोवंश के लिए भूसा दान में देने हेतु अनुरोध करें।विशेष सचिव ने कान्हा आश्रय में पंजीकृत पशुओं की संख्या सहित आदि की जानकारी लेते हुए पशुओं को पोष्टिक व हरा चारा का भी व्यवस्था करने को कहे।पशुओं की संख्या 26 बताई गयी.
विशेष सचिव ने निरीक्षण के दौरान पशुओं को खिलाये जा रहे चारा के बारे में जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह ने कहा कि हरा चारा खिलाया जाता है। विशेष सचिव श्री द्विवेदी ने कहा कि जमीन की तलाश करके हरा चारा के लिए बुवाई करें और पशुओं को नियमित हरा चारा खिलाया जाय।इसके लिए बड़े लोगों से सम्पर्क करना और उनसे भूषा दान में लेना भी बहुत जरूरी है ।यह बहुत ही बड़ा पुण्य का कार्य है।
उन्होंने सुझाव दिया कि मशीन खरीदिए और पशुओं के गोबर से कंडा बनाएं ,कंडे से आर्थिक लाभ भी होगा। इस मौके पर तहसीलदार कप्तानगंज कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, रामकोला के पशु चिकित्साधिकारी सुबोध कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।