Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 12, 2023 | 6:51 PM
572
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। पौधरोपण महा अभियान अन्तर्गत पर्यावरण संतुलन के लिए स्थानीय नगर के धुवांटीकर (चित्रगुप्त नगर वार्ड) के एस.आर.पी.एन. इंटरनेशनल स्कूल बच्चों में रामकोला चेयरमैन सुनीता चौधरी ने एक सौ फलदार पौधें का वितरण की और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
चेयरमैन ने कहा कि बारिश के सीजन में आप सभी को फलदार पौधे दिए गए हैं। इन पौधों को ले जाकर अपने बगीचा व कहीं भी खाली सुरक्षित जगह में लगाएं। एक-दो वर्ष की सुरक्षा इमानदारी से करने पर आप सभी को निश्चित रुप से फल मिलेंगे। उन्होंने पौधों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। विद्यालय के संरक्षक डा0 अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि पौधों को सुरक्षा देने की जरुरत पड़ती है। जो भी पौधे लगायें उसे जीवित रखने का संकल्प लें। प्रधानाचार्य दीप्ति मेहता ने कहा कि पर्यावरण जीवन और जीविका के संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए।फलदार पौधे से पर्यावरण में शुद्धता के साथ भविष्य में फलों का भी आनंद ले सकेंगे।
इस दौरान विद्यालय की प्रबंधक चन्द्र किरण श्रीवास्तव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव, चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, सभासद छोटेलाल भारती, मनोहर गुप्ता, डब्लू मणि त्रिपाठी, रविन्द्र प्रजापति,पुण्डरीक पाण्डेय, अमरनाथ मद्धेशिया के अलावा विद्यालय परिवार के विनय श्रीवास्तव,अनुष्का, अनंया,आलोक , शिप्रा ,शिवांगी, शैलेश, दिव्या, नौशाद आलम,वाजिद अली आदि मौजूद रहे।
Topics: रामकोला