Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jul 30, 2021 | 5:44 PM
594
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर(न्यूज अड्डा)। गांव के विकास से ही देश का विकास होगा। सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव के विकास के लिए योजना तैयार करें और उस पर अमल करें। उक्त बातें जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्रा ने शुक्रवार को रामकोला ब्लाक सभागार में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कही।
बतौर मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री मिश्रा ने कहा कि गांव का मतदाता जिस भावना व सद्भाव से पांच वर्ष के लिए वोट दिया है। उसी भावना से उनकी सेवा करें तभी गांव का विकास चौमुखी हो सकेगा।उन्होंने कहा कि विना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचायें। सम्बोधन से पूर्व उन्होंने नव निर्वाचित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंग वस्त्र भेंटकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामकोला अनूप श्रीवास्तव तथा संचालन राधेश्याम दीक्षित ने किया।समारोह में आनंद दीक्षित,सुरेन्द्र सिंह,गंगा वर्मा, रामसूरत यादव, मनोज भारती आदि ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा लक्ष्मीगंज मण्डल अध्यक्ष भाजपा रामदेव कुशवाहा ,अनिरुद्ध खरवार,भाजपा के ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे आशुतोष गोविन्द राव ,प्रिंस गोविंद राव,मनोहर गुप्ता , निशांत शुक्ला ,प्रतीक श्रीवास्तव, राजन चौबे ,शैलेश सिंह, प्रसिद्द नाथ दुबे,प्रेम तिवारी जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा निशांत शुक्ला, मनोहर गुप्ता, अमित गोविंदराव ,रविंद्र प्रजापति, मनोज गोविंद राव, राजन केसरी ,बासिंदर कुशवाहा, प्रेम तिवारी , विश्वजीत गोविंद राव ,राजेश मिश्रा,सूरज प्रजापति आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला