Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 2, 2023 | 7:51 PM
938
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में बुधवार को मारपीट की घटना की वजह से लगभग एक घंटे तक सीएचसी मेंं अफरा-तफरी का माहौल और लोगों का गहमा-गहमी केे साथ इलाज भी ठप रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रामकोला कस्बा तिवारी मोहल्ला निवासी युवक मनीष तिवारी पुत्र सुदर्शन तिवारी सीएचसी रामकोला पहुंचे। वहां मौजूद सपहा निवासी करन यादव पुत्र प्रमोद यादव से मुलाकात हो गयी और कहासुनी के बाद मारपीट भी शुरू हो गयी।मारपीट के दौरान तिवारी के बांह में चोटें आयी।मनीष तिवारी ने आरोप लगाया है कि हमें चाकू मार दिया गया है। घटना आम होते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। सीएचसी प्रभारी डा0 शेष कुमार विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान एक चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुई है।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और करन को अपने साथ थाने ले गयी।चिकित्सा प्रभारी डॉ एस0के0 विश्वकर्मा ने बताया कि हमें पैसे लेनदेन की कोई जानकारी नहीं थी, एकाएक विवाद शुरू हुआ हम लोग समझ पाते तब तक लोगों ने कहा कि हॉस्पिटल बंद कर दें। हम लोग इलाज बद कर आवास पर आ गये। एक घंटे बाद इलाज पुनः शुरू हुआ।
चर्चा है कि करन यादव ने मनीष तिवारी से नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रूपया लिया था जिसकी मांग करने पर यह घटना घटी। सुनने में यह भी आया है कि पांच रोज पूर्व करन यादव और तिवारी के बीच रूपये की लेन-देन का मामला थानेे तक भी पहुंंचा था जिसमेें आपसी मनमुटाव को दूर करने के लिए लिखित समझौता भी हुआ था। यह भी सूचना मिली है कि हालत गंभीर देख इलाज कराने हेतु तिवारी को लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज गोरखपुर गये है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नही मिली है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला