रामकोला/कुशीनगर। रामकोला पुलिस ने प्रेस नोट के जरिए जानकारी दी है कि थाना क्षेत्र के धर्मसमधा मंदिर के समीप से सोमवार को चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।उनके पास से 4 अदद मोटर साइकिल , 1 अदद हन्टर व 1 अदद ट्रैक्टर बरामद हुआ है। कीमत लगभग 20 लाख रूपये की होगी।
गिरफ्तार किये नफर मानवेन्द्र प्रताप सिंह बिहुली सुमाली उर्फ हनुमानगंज टोला जोगवलिया तथा दूसरा नफर दीपक कुमार पुत्र सुबाष चन्द्र निवासी स्थानीय नगर के वार्ड नं0 5 चित्रगुप्त थाना रामकोला तथा तीसरा नफर पप्पू शाह पुत्र स्व0 पन्नालाला शाह बिहार प्रान्त के जिला – बेतिया थाना गोपालपुर ग्राम बैसखवा के निवासी है।रामकोला पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 258/23 धारा 379/411/413/414/ 420 /467/468/471भादवि के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तारी के दौरान प्र0 नि0अखिलेश कुमार सिंह,उ0 नि0 मनोज वर्मा, हे0 का0 लक्ष्मण सिंह, हे0 का0 अमित सिंह, हे0 का0 रामप्रवेश चौधरी ,का0 मुकेश कुमार,का0 रोशन त्रिपाठी,
का0 शिवा सिंह,का0 जयहिन्द यादव मौजूद रहे ।
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…