Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 6, 2023 | 4:34 PM
442
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला के प्रधान प्रबंधक यश राज सिंह व कारखाना प्रबंधक मानवेन्द्र राय ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से संयुक्त रूप से जानकारी है कि त्रिवेणी चीनी मिल ने बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान को जनपद में अग्रणी रखते हुए गत 26 मार्च तक का खरीद किये गन्ने का भुगतान किसानों के बैंक खाते में भेज दिया है।
उन्होंने जानकारी दी है कि चीनी मिल द्वारा गुरूवार को 20 मार्च से 26 मार्च तक गन्ना किसानों द्वारा किए गए गन्ने की आपूर्ति का भुगतान 11.12 करोड़ रुपए किसानों के बैंक खाते में भेजा जा रहा है तथा नये सत्र मेें चीनी मिल द्वारा 224 करोड़ 68 लाख रूपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है। चीनी मिल दिनांक 5 अप्रैल 23 तक 70 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई कर 7.35 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन कर चुकी है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि अच्छी उपज के लिए रोग ग्रस्त गन्ने को छोड़ गन्ने की नई प्रजाति का बावग करें।उन्होंने जानकारी दी है कि ट्रेंच या बाइडर विधि से गन्ने की बुवाई करने वाले किसानों को अनुदानित दर पर उर्वरक भी उपलब्ध कराया जायेगा।अधिकारी द्वय ने कहा कि चीनी मिल के लिए किसानों का सहयोग एवंं उनका हित सर्वोपरि है।
Topics: रामकोला