Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 4, 2023 | 5:58 PM
903
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । शासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में शुक्रवार को विश्व स्तनपान दिवस का रामकोला के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने औपचारिक उद्घाटन कर शुभारंभ किया।यह कार्यक्रम 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह के रूप में चलता है।
बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम क्षेत्र के गावों में जाकर बैठक आयोजित कर स्तनपान से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कर बतायेें, खासकर धात्री माताओं को जानकारी दें। विशिष्ट अतिथि प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर शेष कुमार विश्वकर्मा ने स्तनपान से नवजात शिशु एवं धात्री को होने वाले फायदे एवं स्तनपान न कराने वाली माताओं को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा कर जानकारी दी।सीडीपीओ शरद चंद्र मिश्रा ने संभव अभियान जो जून से शुरू हुआ है और सितंबर 23 तक चलेगा कि विधिवत जानकारी दी।कुशीनगर के विशेषज्ञ एसएन पांडे द्वारा फाइलेरिया, कालाजार बीमारी को विस्तार पूर्वक बताया।कार्यक्रम का संचालन बीसीपीएम विनय कुमार सिंह एवं बीपीएम आलोक मिश्रा ने किया।इस दौरान निरंजन तिवारी आदि रहे।
Topics: रामकोला