कप्तानगंज/कुशीनगर। राष्ट्रीय लोकदल की जनपद इकाई द्वारा पटवा मैरेज हॉल बोदरवार में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर पार्टी की नीतियों की चर्चा की गई तथा जनपद में आ रहे विज्ञान एवं प्रद्यौगिकी मंत्री अनिल कुमार के स्वागत को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रालोद के प्रदेश सचिव सिया शरण पाण्डेय ने कहा कि रालोद गांव, गरीब और किसान की पार्टी है। चौधरी स्व. चरण सिंह और चौधरी स्व.अजीत सिंह के पदचिह्नों पर चलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह आम जन को न्याय दिलाने का कार्य कर रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता आम जन से जुड़े और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष देवरिया रामशंकर चौहान,भगवान दयाल विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दूबे ने सांगठनिक पर बल दिया। अध्यक्षता करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष विनोद प्रताप कुंवर ने कहा कि पार्टी जनपद में त्रिस्तरीय चुनाव जिला पंचायत, बीडीसी और प्रधानी मजबूती से लड़ेगी। इसके लिए प्रदेश के मंत्री का जिले में आगमन हो रहा है और बैठकर रणनीति बनेगी।
आयोजक गणेश प्रसाद ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान हरी कसेरा, श्रीनिवास गुप्ता, जिला सचिव कुलदीप, रामेश्वर लाल गौतम, जितेंद्र सिंहानिया, विश्वजीत दूबे, रामप्रीत पासवान, धर्मेन्द्र कुमार, राजमन, सुनैना देवी, रम्भा देवी, संगीता देवी, पुनीता देवी, ध्रुवतारा देवी, शीला देवी सहित क्षेत्र की गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…