Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 2, 2025 | 4:58 AM
1226
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस के सख्त अभियान के बीच शनिवार देर रात अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ बड़ा एनकाउंटर हुआ। स्वाट और पुलिस की संयुक्त टीम ने पशु तस्करी के कुख्यात 25 हजार के इनामी रैकेटियर को मुठभेड़ में घायल कर दिया। घायल तस्कर को गिरफ्तार कर असलहा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद कर ली गई है।
एसपी कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर चल रहे निरंतर अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में 01/02 नवम्बर 2025 की रात पुलिस ने अहिरौली-बोदरवार मार्ग पर हाई-इंटेंसिटी ट्रैप बिछाया।
करीब आधी रात एक तेज रफ्तार संदिग्ध बाइक घेराबंदी में फँसी। रोकने पर बाइक सवार ने पुलिस टीम पर सीधा जानलेवा फायर झोंक दिया, लेकिन सटीक जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह बाइक सहित सड़क पर घायल अवस्था में गिर गया। गिरफ्तार शातिर की पहचान राकेश कुशवाहा पुत्र छोटन कुशवाहा, निवासी तरया लछिराम टोला मछार, थाना तरयासुजान के रूप में हुई है ,जो लंबे समय से पुलिस को चुनौती देता फिर रहा था। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और नकदी 900 रुपये बरामद किए। घायल आरोपी को सुरक्षा में अस्पताल भेजते हुए उसके विरुद्ध कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पशु तस्करी गैंग का सक्रिय ऑपरेटर, अंतर-जिला नेटवर्क से जुड़ा है और उस पर ₹25,000 का इनाम पहले से घोषित था।आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड तस्करी, गैंगस्टर, मारपीट से लेकर हत्या प्रयास तक 6 मुकदमे पहले से विभिन्न थानों में दर्ज है। जो इस प्रकार हैं, क्रमांक मुकदमा संख्या व धाराएं विवरण / थाना 1 मु.अ.सं. 264/2024 — धारा 3/5A/8 गोवध निवारण, 11 पशु क्रूरता (वांछित) अहिरौली बाजार
2 मु.अ.सं. 05/2024 — धारा 3/5A/8/5 गोवध निवारण, 11 पशु क्रूरता चौराखास
3 मु.अ.सं. 94/2024 — धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट चौराखास
4 मु.अ.सं. 698/2023 — धारा 279/304A भादवि, 184 एमवी एक्ट हाटा,5 मु.अ.सं. 706/2023 — धारा 307 भादवि, 3/5A/8 गोवध निवारण, 11 पशु क्रूरता हाटा,6 मु.अ.सं. 340/2024 — धारा 125A/125B/281/324(4) BNS अहिरौली बाजार में दर्ज है। घायल अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा,एक खोखा व एक जिंदा कारतूस,बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल,900 रुपये नकद की बरामदगी हुई हैं।
यहां बताना चाहूंगा कि मुठभेड़ को अंजाम देने वाली बहादुर पुलिस टीम मे निरीक्षक आशुतोष सिंह, प्रभारी स्वाट टीम कुशीनगर मय टीम,प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, थाना अहिरौली बाजार मय टीम,प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभूषण प्रजापति, थाना कप्तानगंज मय टीम की भूमिका अहम रही।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार