News Addaa WhatsApp Group link Banner

रोबोटिक व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: May 27, 2025 | 7:02 PM
209 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रोबोटिक व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज कुशीनगर। नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा नवीं से कक्षा बारहवीं हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित विज्ञान पाठशाला प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आज की हॉट खबर- सर्प दंश से हुई मौत के मामले में परिजनों ने...

एआई के माध्यम से समस्याओं के समाधान की चर्चा, बच्चों ने बनाए ब्ल्यूटूथ कंट्रोल रोबोट मॉडल्स, विज्ञान पाठशाला प्राइवेट लिमिटेड के हेड ट्रेनर हर्षल जायसवाल,सूरज मिश्रा, टेक्निकल हेड नागेन्द्र गौंड, टेक्निकल असिस्टेंट सूरज सिंह एवं नीतेश चौधरी ने संयुक्त रूप से बच्चों को ब्ल्यूटूथ कंट्रोल रोबोट बनाना सिखाया।और बताया कि इंटेलिजेंस (ए आई) जैसी आधुनिक तकनीकों से रुबरु होना जरूरी है।

कार्यशाला में बच्चों को रोबोटिक तकनीकी,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आवश्यकता, निर्माण विधि एवं उपयोगिता पर चर्चा की गई।

इस दौरान प्रभारी व्याख्याता हर्षल जायसवाल एवं सूरज मिश्रा के द्वारा बताया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉक्टर वैभव ने बताया कि तकनीक न केवल बच्चों की विचारशीलता को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि उनके सोचने-समझने और समस्याओं को हल करने के तरीके को भी विकसित करती हैं। इसके अलावा उन्हें भविष्य में होने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार करती हैं, जिससे वो समाज में प्रभावी रूप से अपना योगदान दे सकें।

रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का महत्व विशेष रूप से इसलिए बढ़ गया है क्योंकि ये तकनीक हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं में प्रभाव डाल रही है, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान और उद्योग। बच्चों को इन तकनीकों के बारे में सिखाना उनका आत्मविश्वास बढ़ाता है और उन्हें नए दृष्टिकोण से सोचने की क्षमता प्रदान करता है। यह उन्हें जटिल समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए सृजनात्मकता और तार्किक सोच का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है। इस कार्यशाला में मैनेजर श्री अरविंद कुमार पांडेय एवं उप प्रधानाचार्य श्री शशि कुमार चौरसिया ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया ।

इस प्रायोगिक कार्यशाला में धीरज यादव ,रणजीत सिंह,ज्ञानेश दीक्षित,यशवंत सिंह, सतीश द्विवेदी, रेहाना, रणजीत सिंह, शिप्रा शर्मा, सुनीता सिंह,सुमन आशुतोष सिंह , ज्योति मिश्रा, ज्योति शर्मा, रवि प्रताप सिंह, अजय पांडेय, संगम प्रजापति, विकाश कुशवाहा ,शैलेंद्र कुमार पाल, हिमांशु कुमार, आंचल उपाध्याय, अंजली, शालिनी, रागिनी, यास्मीन खातून, दीपिका मिश्रा, कल्पना,समीर, प्रिंस,विजय, संजीव सिंह , शैलेंद्र पाल,आदि उपस्थित रहे।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking