Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 2, 2024 | 10:27 AM
560
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । रोटरी क्लब कुशीनगर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर सीएचसी कसया में पौधरोपण किया गया, साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश यादव, चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष पाण्डेय, दंत सर्जन डॉ रितेश कुमार एवं नगर के चिकित्सकों जिसमे डॉ जेके पटेल, डॉ श्याम बिहारी जायसवाल, डॉ गिरिश सिंह बघेल, डॉ नदीम वारसी, डॉ विजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ स्नेहा कुमारी एवं डॉ पवन खरवार को उनके आवास एवं क्लीनिक पहुंचकर स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया और नेशनल डॉक्टर्स डे की बधाई दी गई।
रोटरी अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि चिकित्सकों को समाज के सबसे महत्वपूर्ण भागों में से एक माना जाता है। डॉक्टर्स की बहुमूल्य सेवा, महत्वपूर्ण भूमिका से स्वस्थ समाज का विकास होता है। हमारे देश की विशाल जनसंख्या कई तरीकों से चिकित्सक और उनके गुणवत्तापूर्णं उपचार पर निर्भर करती है जो उपाय और उपचार के तरीकों में उल्लेखनीय सुधार और प्रगति को दिखाता है, डॉक्टर और मरीज के बीच विश्वास की डोर जितनी मजबूत होती है, मरीज इतनी जल्दी अच्छा होता है।। इस मौके पर चिकित्सकों ने रोटरी क्लब के सदस्यों से अपने अनुभव को साझा किया।
सीएचसी कसया के प्रभारी अधीक्षक डॉ मुकेश यादव ने रोटरी क्लब कुशीनगर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा निरंतर विविध सामाजिक कार्यक्रम किए जाते हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, सह कोषाध्यक्ष सदरे आलम, सार्जेंट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी, निदेशक अमित श्रीवास्तव, अश्वनी जायसवाल, हेमंत गर्ग एवं आदिल उपस्थित रहे।
Topics: कसया