बोदरवार/कुशीनगर। बोदरवार ग्राम सभा से निकल कर ग्राम सभा मंसूरगंज में परतावल – पिपराइच मुख्य मार्ग को जोड़ रही सड़क इस समय बदहाली के दौर से गुजर रही है सड़क पर टूट कर उभरे हुए छोटे – बड़े गड्ढे आवागमन में लोगों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं और बरसात के कारण गड्ढों में जमा हुए गंदे पानी से आवागमन में लोगों को जहां काफी दिक्कत हो रही है वहीं संबंधित लोग भी उदासीन दिख रहे हैं I
कप्तानगंज विकास खंड अंतर्गत स्थित ग्राम सभा बोदरवार से निकल कर भलुही, गंगराई, ढोढ़हवा ,राजी, कुंदूर,अगया, होते हुए कुशीनगर जनपद के अंतिम छोर में स्थित ग्राम सभा मंसूरगंज में परतावल – पिपराइच मुख्य मार्ग को जोड़ रही इस सड़क का हाल बेहाल हो गया है I भलुही भट्ठे के पास और गंगराई खास में तथा ढोढ़हवा आदि कई जगहों पर टूट कर छोटे बड़े गड्ढों में यह सड़क तब्दील हो गई है जिसके कारण यात्रा के दौरान लोगों को जहां हिचकोले खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है वहीं बरसात के कारण गड्ढों में जमा हुआ गंदा पानी अवागमन के दौरान लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है परंतु क्षेत्र की गड्ढा युक्त इस सड़क को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित लोग उदासीन दिख रहे हैं I
जिससे इस समस्या को लेकर घनश्याम दीक्षित,बाबुलाल गौतम, रामदयाल निषाद, प्रेम सागर, परमानंद, बाबुराम निषाद, देवनारायन वैश्य,ज्योतिभान सिंह,हरिप्रसाद चौधरी, रामवकील सिंह सहित क्षेत्र के ग्रामीण पूछ रहे हैं कि साहब कब तक बहुरेंगे बोदरवार – मंसूरगंज मुख्य मार्ग के दिन I
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…