Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: May 30, 2024 | 12:43 PM            
            1229
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        कुशीनगर । राष्ट्रीय राज मार्ग २८ पर स्थित तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ राजन आटो मोबाइल्स के निकट हाईवे पर ई रिक्शा और मोटर साइकिल की हुई टक्कर में पांच लोगो को घायल होने की खबर है।मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को समुचित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमकुहीराज भेजा, जहा सभी खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह दस बजे के आस पास तमकुहीराज से सवारी लेकर सलेमगढ़ आ रही इ रिक्शा को पीछे से पलसर मोटर साइकिल सवार लोगो ने जोरदार टक्कर मार दिया,जिसमे ई रिक्शा में बैठे दो महिलाएं और एक बच्चा गिर कर घायल हो गए। वही मोटर साईकिल चालक और पीछे बैठा व्यक्ति भी चोटिल हो गया ।
इसी बीच क्षेत्र भ्रमण में निकले चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र,उप निरीक्षक विमलेश दिवेदी मौके पर पहुंच गए, और मानवीय चेहरा प्रदर्शित करते हुए तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज भेजवाया, जहा सभी खतरे से बाहर है।
इस संवाददाता को चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र ने बताया की ई रिक्शा पर सवार दो महिलाएं क्रमश उम्रवती पत्नी जगदीश उम्र ५५ वर्ष निवासी सलेमगढ़,जनपद कुशीनगर,रामवती पत्नी हरिगोबिंद उम्र ५०वर्ष निवासी फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार,एक छोटा बच्चा और मोटर साइकिल चालक सनावुल अली पुत्र जेसुद्दीन उम्र ४०वर्ष, निसार आलम पुत्र निजारुद्दीन उम्र ४२ वर्ष चोटिल हुए है। मोटर साइकिल चालक की हाथ की उंगली फटी है तो वही उसके साथी की पैर में चोट है। सभी को इलाज के लिए भेजा गया है,कोई गंभीर नहीं हैं। सड़क पर परिगम्न सुचारू रूप से चल रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़