Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 16, 2022 | 3:22 PM
673
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सलेमगढ़/कुशीनगर। बीती रात्रि तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ नेशनल हाईवे चौराहा पर स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय में अज्ञात कारणों से लगी आग में भारी नुकसान होने का खबर मिल रही है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राज मार्ग चौराहे सलेमगढ़ पर स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक संदीप कुशवाहा प्रत्येक दिन के भाती बीती रात्रि अपनी दुकान बन्द कर अपने घर चले गए। सुबह जानकारी मिली की दुकान में आग लग गई है,जिससे दुकान में रखे गए सभी समान जल कर राख हो गए। बकौल संदीप ने बताया की जब मैं दुकान पर आए तो वहा की स्थिति देख में आवक रह गया, मेरा आरोप हैं की कुछ लोग हमे कष्ट देने के लिए ऐसा कृत्य किया है।
सुबह घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की विषय में हर एक बिंदु की गंभीरता से जांच पड़ताल किए।