Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
            
                Published on: Nov 20, 2023 | 5:03 PM            
            949
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        सलेमगढ़/कुशीनगर। सलेमगढ़ नेशनल हाईवे चौराहे पर छठ महापर्व की बजार करने आए व्यक्ति को गुम हुई मोटर साइकिल को बहादुरपुर पुलिस चौकी पुलिस ने मात्र चौबीस घण्टे में बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बसडिला गुनाकर थाना तमकुहीराज निवासी राजेश राय पुत्र रामाशंकर राय छठ पर्व की बाजार करने शनिवार को देर शाम सलेमगढ़ नेशनल हाईवे चौराहे पर पूजा का सामान अपनी मोटर साइकिल खड़ा कर खरीददारी करने लगे,जब वापस आए तो देखे खड़े जगह पर मोटर साइकिल नही थी,उन्होंने इसकी सूचना तत्काल चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र को दिया, उन्होंने अपने साथ आरक्षी धीरेन्द्र यादव,आरक्षी आनंद कुमार राय,आरक्षी बीरेंद्र सिंह को साथ लेकर उक्त गाड़ी को खोज बीन शुरू कर दिया,उक्त मोटर साइकिल सोमवार को सलेमगढ़,मिया टोला बाया हफुआ मार्ग के किनारे धान की खेत से बरामद कर लिया गया है।
चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र ने इस संवाददाता को बताया की मोटर साइकिल स्वामी को पुलिस चौकी बुलाकर उसकी मोटर साइकिल को सुपुर्द कर दिया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़