Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Apr 20, 2024 | 8:04 PM            
            1546
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        कुशीनगर। जिले की तरयासुजान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे स्थित बहादुरपुर ग्राम सभा के पास हाईवे पर हो रही दूल्हे की परछावन के दौरान आर्केस्ट्रा पिकप वाहन में लगी आग से लाखो रुपए का नुकसान हुआ है।जिसमे संस्कृतिक प्रोग्राम हो रहे सभी सिस्टम जल गए है। इस अग्निकांड में कोई जान माल की नुकसान की खबर नही मिली है। ग्रामीण और स्थानीय पुलिस आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करते रहे। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नही पहुंच पाई थी।
बताते चले की तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बहादुरपुर निवासी राजेश्वर गुप्ता के घर से बारात निकाल रही थी,जिसमे रस्म रीत के अनुसार दूल्हे की परछावन महिलाओं द्वारा किया जा रहा था। वही बरात में मनोरंजन के लिए जा रहा तमकुहीराज का सत्या आर्केस्ट्रा ग्रुप पिकप वाहन पर अपना सांस्कृतिक प्रोग्राम कर रहा था,वही दूसरे तरफ आतिशबाजी हो रही थी,जिससे निकली चिंगारी ने हाईवे की किनारे रखे गए गन्ना के पत्ती पर गिर गया,और आग पकड़ लिया आग की लपटे से पिकप वाहन चपेट में आ गई,किसी तरह पिकप वाहन पर प्रोग्राम कर रही नर्तकियां कूद कर आपना जान बचाई,वही आग के चपेट में पिकप वाहन,साउंड सेट,जनरेटर के साथ आर्केस्ट्रा पार्टी का अन्य सामान जल कर राख हो गया। वही हाईवे के किनारे स्थित चाय के दुकानदार बहादुरपुर निवासी सुदामा प्रसाद की चाय की झोपड़ी भी आग में जल कर स्वाहा हो गया।
बताते चले की कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे पर आवागमन पूरी तौर पर ठप हो गया। वही ग्रामीण के साथ पुलिस चौकी बहादुरपुर,पी आर बी के जवान आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नही पहुंच पाई थी,लेकिन राहगीर,ग्रामीण के साथनीय पुलिस आग पर काबू पाने के लिए जूझती रही। इस अग्निकांड में कोई जनहानि की खबर नही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार तरयासुजान सलेमगढ़