Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Dec 9, 2023 | 5:12 PM            
            500
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        सलेमगढ़/कुशीनगर (विकाश सिंह)। ग्राम सभा सरया खुर्द में पशुपालन विभाग,उत्तरप्रदेश सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर,मेला का आयोजन किया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता निलय सिंह रहे,
दीप प्रज्जवलन,गौ माता की पूजा के उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,जिसमें पशुपालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में डॉक्टरों की टीम ने लोगों को जानकारी देने का काम किया और दवाओं का निशुल्क वितरण हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मिंटेश राय,पूर्व ग्रामप्रधान आदरणीय शंभू पांडे जी रहे,पशुपालन विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी पशुपालन डॉक्टर लालमणि यादव जी,डॉक्टर अनिल प्रसाद जी।जयप्रकाश यादव जी,वशिष्ठ राय जी,केदार प्रसाद जी,श्रीकांत जी,प्रभु जी,रवि गुप्ता जी,पवन गुप्ता जी,रंजेश यादव जी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
बकरी पालन मछली पालन में अनुदान आदि योजनाओं के बारे में लोगो बताया डॉक्टर लालमणि यादव ने विस्तृत जानकारी दी।
निलेश शिंदे कहा यह कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर आयोजित किया गया है दीनदयाल उपाध्याय वह व्यक्ति थे जिन्होंने अंत्योदय का सपना देखा था अंत्योदय मानें समाज के अंतिम पावदान पर खड़े हुए व्यक्ति को प्रथम पंक्ति में लाने की योजना और उत्तर प्रदेश सरकार इन कार्यक्रमों के माध्यम और जनहित से जुड़ी योजनाओं के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय जी के ही सपने को साकार कर रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सलेमगढ़