Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 6, 2022 | 5:34 PM
935
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सलेमगढ़/कुशीनगर । मंगलवार को अपराह्न राष्ट्रीय राज मार्ग 28 बहादुरपुर के पास दो मोटरसाइकिल सवारों के बीच हुई आमने सामने की जबरजस्त टक्कर।में दो लोग घायल हुए,जिसमे एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने दोनों घायल को अस्पताल भेजा, जहा डाक्टरों ने एक की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अपराह्न राष्ट्रीय राज मार्ग बहादुरपुर के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिडंत हो गया, जिसमे धर्मेंद्र साह पुत्र मोहन साह निवासी नरहवा शुक्ल,थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार, और अनुज पुत्र रामनाथ निवासी सियरहा थाना तरयासुजान जिला कुशीनगर घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौकी बहादुरपुर पर तैनात उप निरीक्षक गैराव श्रीवास्तव मय पुलिस टीम पहुंच बिना देर किए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज भेजा, जहा प्राथमिक उपचार होने के बाद सदर अस्पताल भेजा गया, जहा धर्मेंद्र साह की स्थित गंभीर देखते हुए डाक्टर ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर किया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़