कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में शनिवार की रात और रविवार के दिन में महावीरी डोल मेला की तैयारी आखरी चरण में है। पुलिस की कड़ी चौकसी में मेला संपन्न होगा इसके लिए पुलिस भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
इस संवाददाता से बात चीत करते हुए प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने बताया की डोल मेला को सम्पन्न कराने वाले आयोजको को प्रशासन गाइड लाइन को पूरा करते हुए आयोजन करना होगा,किसी कीमत पर फूहड़ गाना नही बजेगा,अखाड़े में अश्लीलता परोसने की इजाजत नही है। मानक और शर्तो के अनुसार भजन कीर्तन,भक्तिमय संगीत करके मनोरंजन होना चाहिए,अन्यथा के स्थिति में पुलिस प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी।
मेला में शांति बंदोबस्त के लिए सात प्रभारी निरीक्षक,चार अपराध निरीक्षक,चौतीस उप निरीक्षक,एक महिला उप निरीक्षक,एक सौ तीस हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल,तीस महिला आरक्षी,दो प्लाट्यून पी ऐ सी,एक फायर ब्रिगेड,चार टीपी की ड्यूटी मेला के सुरक्षा बंदोबस्त में लगाए गए वही एक दर्जन पुलिस कर्मी सादे वेश में मेला में विचरण करेंगे,जिनकी पैनी नजर हर एक पर रहेगी।वही सभी अखाड़े की विडियो ग्राफी कराई जाएगी व ड्रोन कैमरा हकीकत देखेगा।
इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने सलेमगढ़ डोल मेला आयोजको से डोर टू डोर आज मिल कर पुलिस की तैयारी बताई, और आयोजको की तैयारियों से अवगत हुए। उन्होंने आयोजको से दो टूक शब्दों में कहा की अराजकता, और अशिलिलता बर्दास्त नही की जाएगी। आप सभी पुलिस की सहयोग करते हुए मेला का आनंद उठाए।
इस दौरान चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र,उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव,आरक्षी विरेन्द्र कुमार सिंह,आरक्षी धीरेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…