Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 28, 2021 | 2:56 PM
1276
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । जोको राखे सईया,मार सके न कोय ! वाली कहावत 27/28 अक्टूबर के देर रात्रि राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर उस समय चिरतार्थ हुआ जब खड़ी कन्टेनर ट्रक में पीछे से अभोर टेक करने में माल वाहक पीकप जा टकराया औऱ बुरी तरह उसमे धंस गया औऱ पीकप चालक व वाहन स्वामी उसमे दब गए और हमे बचाओ-बचाओ का शोर करने लगे।
मामला तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी की है, रात के ग्यारह बजे थे कि निगरानी दे रहे सिपाही गोपी नाथ के कानों में यह आवाज टकराई की हमे बचाओ -बचाओ, हम मर जायेंगे। यह आवाज सुन सिपाही ने टार्च के रोशनी में चारो तरफ इधर- उधर भटक कर देखा, लेकिन कहीं कुछ समझ मे नही आई, तब फिर आवाज आई तो उसने चौकी से पचास मीटर पश्चिम दिशा के तरफ बढ़ा, लेकिन जो देखा वह देख कर दंग रह गया। उसने देखा की माल वाहक पीकप सख्या यूपी 57 टी 7764 जिस पर केला लदा था। तेज गति से खड़ी कन्टेनर ट्रक में पीछे से टक्कर मार कर बुरी तरह चिपक गयी है औऱ उसमे दो लोग कराह रहे है। सिपाही ने बिना कुछ समय गवाए तीन और सिपाही साथी आरक्षी विरेन्द्र सिंह, पकंज यादव, विलाश यादव को साथ लेकर ट्रक और पिकप में फंसे दोनों लोगो को निकालने के जुगत में लग गये वही इसकी सूचना चौकी प्रभारी धनन्जय राय को दिया, वह भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुच गये औऱ बचाव कार्य मे जुटने के साथ ही चौकी प्रभारी ने टोल प्लाजा से क्रेन मंगवाकर तीन घण्टे के प्रयास के बाद पुलिस टीम ने दोनों को बाहर निकाल कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज भेजवाया। दोनों की पहचान सन्दीप चौहान पुत्र सागर चौहान निवासी यथीभार थाना विसुनपुरा, जिला कुशीनगर यूपी, दूसरा रियासत अंसारी पुत्र महरम निवासी दुदही थाना विसुनपुरा के रूप में हुआ। वही दुर्घटना की सूचना इन लोगो के पास मिले मोबाइल से परिजनों के दे दिया गया, देर रात परिजन भी मौके पर पहुच गये थे।
पुलिस चौकी बहादुरपुर के पुलिस टीम के जाबांजी व सक्रियता का परिणाम रहा, की दो जन्दगी जो मौत से जूझ रही थी वह बच गयी, वास्तव में यह सत्य कहा गया है की जैसा घर का मुखिया रहता है ,उसके सदस्य भी उसी तरह के होते है। कुशीनगर पुलिस विभाग के मुखिया सचिन्द्र पटेल की पुलिस आज यह संवेदना दिखा कर आमजनो से साधुबाद ! लूट रही है। यह कहने में जुगत नही होगा कि यूपी पुलिस बदल रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़